नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। आज से यानी 15 जुलाई 2025 से, बिना आधार और मोबाइल OTP वेरिफिकेशन के तत्काल टिकट बुक नहीं की जा सकेगी। यह नया नियम IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप और रेलवे काउंटर – सभी माध्यमों पर लागू होगा।
क्यों किया गया बदलाव?
रेलवे के अनुसार, जब तत्काल टिकट खुलते हैं, तो कुछ ही मिनटों में सारे टिकट खत्म हो जाते थे। इसका कारण दलालों द्वारा सॉफ्टवेयर के जरिए बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेना था। अब आधार-आधारित OTP वेरिफिकेशन से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सिर्फ वास्तविक यात्री ही टिकट बुक कर पाएं।
अब टिकट बुकिंग के लिए जरूरी होंगे ये 2 काम:
- IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करें
- बुकिंग के समय मोबाइल पर आने वाला OTP दर्ज करें
यदि आप काउंटर से तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं, तब भी आधार नंबर देना और OTP वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा।
दूसरों के लिए टिकट बुक करना है? तो क्या करें
अगर आप किसी और यात्री के लिए टिकट बुक कर रहे हैं तो उसका आधार नंबर और OTP लेना होगा। यानी हर यात्री की पहचान आधार से जुड़े मोबाइल OTP के जरिए सुनिश्चित होगी।
बिना आधार कार्ड वालों के लिए बुरी खबर
यदि किसी यात्री के पास आधार कार्ड नहीं है, तो वह तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएगा। रेलवे ने फिलहाल इसके लिए कोई वैकल्पिक प्रक्रिया की घोषणा नहीं की है।
किन टिकटों पर लागू होगा यह नियम?
यह नियम सिर्फ तत्काल टिकटों पर लागू होगा।
सामान्य (General) या वेटिंग लिस्ट टिकट बुक करते समय आधार OTP की जरूरत नहीं होगी।
समस्या होने पर क्या करें?
OTP नहीं आने या आधार लिंक नहीं होने पर:
IRCTC हेल्पलाइन: 📞 139
UIDAI हेल्पलाइन: 📞 1947
या फिर नजदीकी रेलवे टिकट काउंटर पर संपर्क करें।
यह नियम कहां-कहां लागू होगा?
यह नियम संपूर्ण भारत में लागू होगा।
चाहे आप दिल्ली-मुंबई, कोलकाता-चेन्नई या किसी भी रूट की तत्काल टिक