नई दिल्ली । कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क, प्रसार भारती के सहयोग से भारत के सबसे प्रतिष्ठित महाकाव्य – महाभारत – की एआई-संचालित पुनर्कल्पना (AI-led reimagination) प्रस्तुत करेगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
इस श्रृंखला का विशेष डिजिटल प्रीमियर 25 अक्टूबर को WAVES OTT पर होगा और इसका प्रसारण 2 नवम्बर से प्रत्येक रविवार सुबह 11:00 बजे दूरदर्शन पर किया जाएगा।
उन्नत एआई उपकरणों की सहायता से इस श्रृंखला में महाभारत के विशाल ब्रह्मांड—उसके पात्रों, युद्धभूमियों, भावनाओं और नैतिक द्वंद्वों—को सिनेमाई पैमाने पर नए यथार्थ के साथ पुनर्निर्मित किया गया है।
प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान मूल महाभारत के पुन:प्रसारण ने हमें यह याद दिलाया कि ये कथाएँ किस तरह परिवारों और पीढ़ियों को एक सूत्र में बाँधती हैं।”
उन्होंने कहा की इस एआई-आधारित पुनर्कल्पना में साझेदारी के माध्यम से दर्शकों को भारत के महानतम महाकाव्यों में से एक को नए रूप में अनुभव करने का अवसर मिलेगा — यह परंपरा का सम्मान करते हुए कहानी कहने में अत्याधुनिक तकनीक को अपनाने का प्रयास है।
कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के संस्थापक और समूह सीईओ विजय सुब्रमण्यम ने कहा, “मैंने हर रविवार टेलीविजन पर क्लासिक महाभारत देखकर ही बड़ा हुआ हूँ। वह अनुभव मेरे कल्पनाशक्ति और हमारी संस्कृति से जुड़ाव को आकार देने वाला था।”
उन्होंने कहा की महाभारत के साथ हमारा उद्देश्य आज की पीढ़ी को भी वैसा ही अनुभव देना है — जो उतना ही गहरा और एकजुट करने वाला हो, लेकिन आज की तकनीक की संभावनाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया हो।”


