मुंबई । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर कोलंबो से आई एक महिला यात्री से लगभग 4.7 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी अवैध बाजार में कीमत करीब 47 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि डीआरआई ने यात्री को उसके आगमन के तुरंत बाद रोका और उसके सामान की गहन जांच की। तलाशी के दौरान कॉफी के पैकेटों में चतुराई से छिपाए गए सफेद पाउडर जैसे पदार्थ के नौ पाउच मिले। एनडीपीएस फील्ड किट से की गई प्रारंभिक जांच में यह पदार्थ कोकीन पाया गया।
तेज़ और समन्वित कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने तस्करी गिरोह के चार अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया — इनमें एक व्यक्ति हवाई अड्डे पर खेप लेने आया था, जबकि तीन अन्य वित्तपोषण, लॉजिस्टिक्स और वितरण नेटवर्क से जुड़े थे।
सभी पांच आरोपियों को मादक द्रव्य और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।


