नई दिल्ली । अमूल और IFFCO (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड) ने आईसीए वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर 2025 में दुनिया की शीर्ष दस सहकारी संस्थाओं में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दोनों संस्थाओं को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर बधाई दी।
शाह ने लिखा, “भारत के लिए गर्व का क्षण! दुनिया की शीर्ष दस सहकारी संस्थाओं में पहले दो स्थान हासिल करने पर अमूल और इफ्को को हार्दिक बधाई।”
उन्होंने आगे कहा, “यह अमूल से जुड़ी लाखों महिलाओं और इफ्को से जुड़े किसानों की अथक समर्पण भावना का सम्मान है। यह भारत के सहकारिता क्षेत्र की असीम संभावनाओं का प्रमाण भी है, जो सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का वैश्विक मॉडल बनता जा रहा है।”
अमूल (गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड) प्रतिदिन 18,600 ग्राम दुग्ध सहकारी समितियों से लगभग 3.5 करोड़ लीटर दूध एकत्र करता है, जिसमें 18 सदस्य संघ, 33 जिले और 36 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादक शामिल हैं।
IFFCO 35,000 सदस्य सहकारी समितियों के नेटवर्क के माध्यम से कार्य करता है, जो देशभर में 5 करोड़ से अधिक भारतीय किसानों तक पहुंचता है।


